Amavasya 2019: Know the Importance of Paush Amavasya & significance of worshipping Shani Dev. When the no moon day or the Amavasya is observed in the specific month of Paush according to the Hindu calendar, then that particular Amavasya is called as Paush Amavasya. Watch this video to see the full story!
आध्यात्मिक तौर पर अमावस्या का बहुत खास महत्व होता है। इस दिन पितरों और पूर्वजों की पूजा करना और गरीबों में दान पुण्य करना बहुत शुभ होता है। पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए भी इस दिन उपवास रखा जाता है। इस दिन पवित्र जल में स्नान करके व्रत रखने का भी खास महत्व होता है। इसे स्नान-दान की अमावस्या कहा जाता है।
#Amavasya #PaushAmavasya #ShaniDev